Department of Renewable Energy Haryana Soler Water Pumping Scheme 2023 |
||||||||
Important Date
|
||||||||
आवश्यक जानकारी :- 1. किसान 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर 3 एच.पी. से 10 एच.पी. सोलर पम्प के लिए आवेदन कर सकते है। 2. जिन किसानों ने 23.06.2023 से 12.07.2023 के दौरान आवेदन किया था उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इन किसानों को फिर से लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का मौका दिया जाएगा। 3. बिजली आधारित कनैक्शन (UHBVN/DHBVN) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. बशर्ते उनको अपने मौजूदा बिजली कनैक्शन का समर्पण (surrender) करना पड़ेगा। 4. इस वर्ष के लक्षित लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण ( land holding) के आधार पर किया जाएगा। 5. चयनित लाभार्थी को PMKUSUM पोर्टल (www.pmkusum.hareda.gov.in) पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। 6. किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। 7. किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पंप स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा।
|
||||||||
पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:-1. परिवार पहचान पत्र (PPP) |2. आवेदक के परिवार (PPP) के नाम पर सोलर का कनैक्शन न हो।3.आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप न हो।4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी / फर्द ।5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाइपलाइन (Underground Pipeline) या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है. यह किसान इस योजना के पात्र नहीं है।7. सोलर पम्प की स्कीम 2023-24 की नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट (http://hareda.gov.in) पर जाए ।नोट आधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी कार्यालय में परियोजना अधिकारी / सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं कार्यालय के दूरभाष न. 0172-3504085 पर प्रात 9:00 से 5:00 सांय बजे तक सम्पर्क कर सकते है। | ||||||||
सोलर पम्पिंग के लिए क्षमता के अनुसार किसानों की अनुमानित देव राशि की सूची:- | ||||||||
Water filled pump with normal Solar Pump Controller (AC & DC)
Water filled pump with Universal Solar Pump Controller (AC & DC) नोट :- अधिक जानकारी के लिए आप इनका आधिकारिक नोटिस पढ़ सकते हैं | |
||||||||
Important Links | ||||||||
Payment Link Available 12-01-2024 | Click Here | |||||||
बचे हुए किसने की लिस्ट जारी जल्दी अपनी पेमेंट करें हेतु नोटिस |
Click Here | |||||||
फाइनल चुने हुए किसानों के लिस्ट 01-01-2024 | Click Here | |||||||
Select Company Link Available 19-12-23 | Click Here | |||||||
Select Company Last Date Extended Notice | Click Here | |||||||
Payment Link Available 22-10-23 | Click Here | |||||||
चुने हुए किसानों के लिस्ट 22-11-23 |
Click Here | |||||||
Apply Online Available 23-10-23 | Click Here | |||||||
Date Extended Official Notice | Click Here | |||||||
Official Notice | Click Here | |||||||
Official Short Notice | Click Here | |||||||
Official Wabsite | Click Here | |||||||
Join Whatsapp Group | Click Here |
B.a
One years computer diploma