Soler Water Pumping Scheme Haryana 2023

Spread the love

Department of Renewable Energy Haryana 

Information, for Selection of Solar Water Pumping Systems for Electric Tubewell Connection Applicant of DISCOM

Soler Water Pumping Scheme 2023

sarkarijobrasta.com

Important Date

  • Start Online : 28-04-2023
  • Last Date : 30-05-2023
  • सबसे पहले सबसे स्टिक सरकारी नौकरी वह सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें:Click Here
पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:- 1. वर्ष 2019 से 2021 में 1 एच.पी. से 10 एच.पी. के बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के (UHBVN/DHBVN) आवेदक ।

2. परिवार पहचान पत्र ।

3. आवेदक परिवार के नाम पर बिजली पम्प / सोलर पम्प का कनेक्शन नहीं हो।

4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी / फर्द ।

5. खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित हो का प्रमाण या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे ।

6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में भूजल 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है ।

7.सोलर पंप की सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट http://hareda.gov.in) या MNRE की वेबसाईट mnre.gov.in पर जाएं।

नोट’ 1. वर्ष 2023-24 में हरियाणा सरकार ने 70,000 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमें प्राथमिकता बिजली आधारित ट्यूब्बैल कनैक्शन वाले आवेदकों को दी जाएगी। बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरल पोर्टल पर सभी से आवेदन मांगे जाएंगे।

नोट 2. आधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी कार्यालय में परियोजना अधिकारी / सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग एवं कार्यालय के दूरभाष न. 0172-3504085 पर प्रात 9:00 से 5:00 सांय बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

आवश्यक जानकारी:-1. हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजूदा किसान जिन्होंने 1 एच.पी. से 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए DISCOM (UHBVN/DHBVN) में आवेदन किया था उन्हें पी.एम. कुसुम योजना के तहत 75% प्रतिशत अनुदान पर सोलर पम्प दिया जाएगा।

2. ये आवेदक अब नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के पोर्टल (http://pmkusum.hareda.gov.in) पर सोलर पम्प का प्रकार व क्षमता का चयन करें।

3. आवेदक की मौजूदा applicant ID जो बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल कनेक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी, वह इस पोर्टल पर आपकी User ID होगी और इसमें आप द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर पर प्राप्त OTP से चयन कर सकेंगे।

4. मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक इसी पोर्टल पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी।

विभाग के पोर्टल http://pmkusum.hareda.gov.in पर आवेदकों के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प का चयन करने के लिए 26-04-2023 से 15-05-2023 तक आवेदन करें।

सोलर पम्पिंग के लिए क्षमता के अनुसार किसानों की अनुमानित देव राशि की सूची:-
  1. 3 HP DC, Surface (Monoblock) with normal Controller – Rs.- 55,000/-
  2. 3 HP DC, Submersible with Normal Controller – Rs-56,000/-
  3. 5HP Surface (Monoblock) with Normal Controller – Rs-78,000/-
  4. 5 HP Submersible (Monoblock) with Normal Controller – Rs-79,000/-
  5. 7.5 HP DC Surface (Monoblock) with Normal Controller – Rs-1,11,000/-
  6. 7.5 HP DC, Submersible with Normal Controller – Rs-1,12,000/-
  7. 10 HP DC, Submersible with Normal Controller – Rs-1,37,000/-
  8. 10 HP DC Surface (Monoblock) with Normal Controller – Rs-1,39,000/-
  9. 3HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller – Rs-80,000/-
  10. 3HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller – Rs-83,000/-
  11. 5HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller – Rs-1,02,000/-
  12. 5HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller – Rs-1,05,000/-
  13. 7.5 HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller – Rs-1,54,000/-
  14. 7.5 HP DC, Submersible with Universal Solar Pump Controller – Rs-1,67,000/-
  15. 10 HP DC, Surface (Monoblock) with Universal Solar Pump Controller – Rs-2,05,000/-
  16. 10 HP DC, submersible with Universal Solar Pump Controller – Rs-2,12,000/-
Important Links 
Apply Online  Click Here
जो किसान फार्म भर सकते हैं उनकी लिस्ट डाउनलोड करें Click Here
Official Notice Click Here
Official Wabsite Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top