Haryana NMMS Scholarship Exam Admit Card 2023

Spread the love

Board of School Education Haryana (HBSE)

National Means Cum Merit Scholarship Exam 2023-24

Sarkarijobrasta.com

Department

  • Board of School Education Haryana (HBSE)

Important Documents

प्रार्थी आनॅलाईन फार्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज (जो लागू हो) अपने तैयार रखें।

  • अपना निजी मोबाईल नं० एवं ई-मेल आई. डी. ।
  • आधार कार्ड ।
  • अपना नवीनतम फोटो ।
  • हस्ताक्षर ।
  • शैक्षणिक योग्यता वर्तमान 8वीं और पिछली 7वीं कक्षा का विवरण।
  • जाति प्रमाण-पत्र SC/SC deprived/BCA/BCB/ EWS (of General category) PH etc. ( यदि लागू हो तो ) ।
  • हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र /अडोमोसाईल ।
  • आय प्रमाण पत्र (3.50 लाख से कम) ।
  • प्रत्येक परीक्षार्थी द्वारा (Certificate from school) प्रोफॉर्मा डाउनलोड करके मांगी गई सभी विवरण/Details भरकर विद्यालय /School के मुखिया से सत्यापित/Attest करवाने उपरांत अपलोड करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बातें:-

  • माध्यम:-
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी होगा।
  • पात्रता:-
  • इस परीक्षा का आवेदन करते समय परीक्षार्थी विद्यालय प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि
  • छात्र हरियाणा राज्य के केवल सरकारी / अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहें हों।
  • छात्रों ने सातवीं कक्षा केवल सरकारी/ अनुदान प्राप्त विद्यालयों से पास की हो |
  • परीक्षार्थी के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय र 3,50,000/- से कम होनी चाहिये।
  • विद्यार्थी इस परीक्षा में केवल एक बार बैठ सकता/ सकती है।
  • विद्यार्थी के आवेदन विवरण में असत्यता पाए जाने पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
  • आठवीं कक्षा का अनुतीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता/ सकती |
  • केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, KGBV तथा निजी (Private) विद्यालयों में पढने वाले छात्र इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते।
  • केवल मेरिट सूची में नाम आने से विद्यार्थी को छात्रवृति प्राप्त नहीं होगी। छात्रवृति प्राप्त करने के लिए चयनित विद्यार्थी को scholarships.gov.in (NSP पोर्टल) पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल जुलाई/अगस्त 2024 में खुल जाएगा। इस पोर्टल पर आवेदन करने की जिम्मेवारी स्वयं छात्र की होगी।

Qualification

  • सातवीं कक्षा उत्तीर्ण ( 7th Class Passed )
  • कक्षा 8वीं का छात्र होना चाहिए। ( Should Be a Student of Class 8th )
  • आठवीं कक्षा का अनुतीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता/ सकती |

Exam Pattern

  • General Mental Ability Test :-
    • Time:- 90 Minutes, Question:- 90, Marks:- 90
  • Scholastic Aptitude test :-
    • Time:- 90 Minutes, Question:- 90, Marks:- 90
  • भाग 1 : मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)
    • इस भाग में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जांचने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे| कुल 90 प्रश्न होंगे जो कि प्रत्येक एक-एक अंक का होगा। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे|
  • भाग 2 : बौद्धिक योग्यता परीक्षण (Scholastic Ability Test) इस भाग में निम्न विषयों से 90 प्रश्न पूछे जायेंगे 
    • विज्ञान : 35 प्रश्न
    • गणित : 20 प्रश्न
    • सामाजिक विज्ञान : 35 प्रश्न

Apply Mode

  • Online Mode.

Age Limit

  • No Criteria.
  • इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा |

Application Fee

  • No Fee For Any Category.
  • Only Apply Form

Important Date 

  • Apply Online : 01-09-2023
  • Last Date : 10-10-2023 11:59 PM
  • अंतिम तिथि किसी भी स्थिति थी मैं नहीं बढ़ाई जाएगी
  • Exam Date : 19-11-2023
  • Admit Card : 09-11-2023

Important Links

Apply Online 09-11-2023 Click Here
Exam Date Notice Click Here
Apply Online Click Here
Notification 1 Click Here
Notification 2 Click Here
Official Website Click Here
More Govt Jobs Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top