Department of Renewable Energy Haryana Soler Water Pumping Scheme 2022 |
||||||||
Important Date
|
||||||||
आवश्यक दस्तावेज:-
1. परिवार पहचान पत्र । 2 आवेदक के नाम पर बिजली पम्प का कनेक्शन नहीं हो। 3. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि का जमाबन्दी / फर्द । 4.खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित हो का प्रमाण या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेंगे का शपथ पत्र । 5.किसान, गऊशाला, जल उपयोक्ता संगठन व समुदाय / समूह आधारित सिंचाई समूह आवेदन के लिए पात्र है। 6.घोषणा-एवं- फर्म चयन पत्र (सलंगन) । |
||||||||
आवश्यक जानकारी:-
1.किसान अपने खेत के साईज, पानी के लेवल और पानी की जरूरत के अनुसार टाईप और पम्प का चयन करें। इसके बाद आपको उस केपेसिटी में पैनलबद्ध फर्म में से किसी भी कम्पनी को चुनना है। चुनाव से पहले कम्पनियों के बारे में अच्छे से सूचना प्राप्त कर लें। 2. पैनलबद्ध कम्पनीयों द्वारा सहमति के उपरान्त कैपेसिटी अनुसार उपभोक्ता देय राशि नीचे टेबल में दी गई है। आप किसी भी कम्पनी का चयन कर सकते है परन्तु अपरिहार्य परिस्थिति में महानिदेशक हरेडा को आवेदक द्वारा चयनित फर्म को बदलने का अधिकार होगा। 3. कंपनी द्वारा सर्वे के बाद यदि आपकी साईट पंप लगाने के लिए उचित नहीं पाई गयी तो आपके द्वारा जमा की गई। राशि बिना ब्याज के वापिस कर दी जाएगी। 4.देय राशि आवेदन फार्म के साथ चालान में लिखे Virtual Bank Account (जो सभी आवेदक का अलग-अलग होगा) में NEFT/RTGS से आपके खाते से जमा होगी। 5. इसके उपरान्त सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर Payment Validate करने के बाद ही आपका आवेदन पूरा होगा। |
||||||||
फार्म कैसे भरें :-
आप अपने नजदीक किसी भी (सीएससी) CSC सेंटर पर जाकर अपना सोलर पंप वाला ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं । |
||||||||
Total Soler Pump : 5,614 | ||||||||
Important Links | ||||||||
Final List Work Orders डाउनलोड | Click Here | |||||||
Apply Online CSC | Click Here | |||||||
Official Notice | Click Here | |||||||
Download Rejected List (Approx. 12000 Candidates) Old | Click Here | |||||||
Download Final List Soler Pump | Click Here | |||||||
Join Whatsapp Group | Click Here |
bhai purani list kyo bhej rahe ho
new ha bhai