Haryana NMMS Scholarship Admit Card 2024

Spread the love

Board of School Education Haryana (HBSE)

National Means Cum Merit Scholarship Exam 2024-25

Sarkarijobrasta.com

Department

  • Board of School Education Haryana (HBSE)

Important Documents

प्रार्थी आनॅलाईन फार्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज (जो लागू हो) अपने तैयार रखें।

  • अपना निजी मोबाईल नं० एवं ई-मेल आई. डी. ।
  • आधार कार्ड ।
  • अपना नवीनतम फोटो ।
  • हस्ताक्षर ।
  • शैक्षणिक योग्यता वर्तमान 8वीं और पिछली 7वीं कक्षा का विवरण।
  • जाति प्रमाण-पत्र SC/SC deprived/BCA/BCB/ EWS (of General category) PH etc. ( यदि लागू हो तो ) ।
  • हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र /अडोमोसाईल ।
  • आय प्रमाण पत्र (3.50 लाख से कम) ।
  • प्रत्येक परीक्षार्थी द्वारा (Certificate from school) प्रोफॉर्मा डाउनलोड करके मांगी गई सभी विवरण/Details भरकर विद्यालय /School के मुखिया से सत्यापित/Attest करवाने उपरांत अपलोड करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बातें:-

  • माध्यम:-
  • परीक्षा का माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी होगा।
  • पात्रता:-
  • इस परीक्षा का आवेदन करते समय परीक्षार्थी विद्यालय प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि
  • छात्र हरियाणा राज्य के केवल सरकारी / अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहें हों।
  • छात्रों ने सातवीं कक्षा केवल सरकारी/ अनुदान प्राप्त विद्यालयों से पास की हो |
  • परीक्षार्थी के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय र 3,50,000/- से कम होनी चाहिये।
  • विद्यार्थी इस परीक्षा में केवल एक बार बैठ सकता/ सकती है।
  • विद्यार्थी के आवेदन विवरण में असत्यता पाए जाने पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
  • आठवीं कक्षा का अनुतीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता/ सकती |
  • केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, KGBV तथा निजी (Private) विद्यालयों में पढने वाले छात्र इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते।
  • केवल मेरिट सूची में नाम आने से विद्यार्थी को छात्रवृति प्राप्त नहीं होगी। छात्रवृति प्राप्त करने के लिए चयनित विद्यार्थी को scholarships.gov.in (NSP पोर्टल) पर आवेदन करना होगा।
  • पोर्टल पर आवेदन करने की जिम्मेवारी स्वयं छात्र की होगी।

Qualification

  • सातवीं कक्षा उत्तीर्ण ( 7th Class Passed )
  • कक्षा 8वीं का छात्र होना चाहिए। ( Should Be a Student of Class 8th )
  • आठवीं कक्षा का अनुतीर्ण विद्यार्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता/ सकती |

Exam Pattern

  • General Mental Ability Test :-
    • Time:- 90 Minutes, Question:- 90, Marks:- 90
  • Scholastic Aptitude test :-
    • Time:- 90 Minutes, Question:- 90, Marks:- 90
  • भाग 1 : मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)
    • इस भाग में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता (तर्क, विश्लेषण, संश्लेषण आदि) को जांचने के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे|
    • कुल 90 प्रश्न होंगे जो कि प्रत्येक एक-एक अंक का होगा।
    • सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे|
  • भाग 2 : बौद्धिक योग्यता परीक्षण (Scholastic Ability Test) इस भाग में निम्न विषयों से 90 प्रश्न पूछे जायेंगे 
    • विज्ञान : 35 प्रश्न
    • गणित : 20 प्रश्न
    • सामाजिक विज्ञान : 35 प्रश्न

Apply Mode

  • Online Mode.

Age Limit

  • No Criteria.
  • इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा |

Application Fee

  • No Fee For Any Category.
  • Only Apply Form

Important Date 

  • Apply Online : 20-08-2024
  • Last Date : 10-10-2024 11:59 PM
  • Exam Date : 17-11-2024
  • Admit Card : 06-11-2024

Important Links

Admit Card 06-11-2024 Click Here
Apply Online Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here
More Govt Jobs Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top