Haryana Cheerag Scheme Admission 5th to 12th Class School Admission Form 2025-26

Spread the love

Department of School Education Government of Haryana

Haryana Cheerag Scheme 2025-26

SarkariJobRasta.com

Important Date

  • Start Date : 15-03-2025
  • Last Date : 31-03-2025
  • Lucky Draw : 01-04-2025 to 05-04-2025
  • Admission in School : 01 -04-2025 to 15-04-2025
  • Waiting List Admission : 16-04-2025 to 30-04-2025
महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र |
  • परिवार का इनकम सर्टिफिकेट वार्षिक आय ₹ 1 लाख 80 हजार तक होनी चाहिए | Verified in Family ID .
  • फैमिली आईडी छात्र का आधार कार्ड |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |
  • EWS (पात्रता मापदंड हो तो )
हरियाणा चिराग स्कीम के बारे में :-

  • हरियाणा चिराग योजन कक्षा 05 से 12 तक लागू होगी।  विद्यार्थी 12 वीं तक इस स्कीम से प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l
  • इस स्कीम के लिए केवल वही छात्र योग्य है जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालयों से पास की हो |
  • प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी इस स्कीम के लिए आवेदन नही कर सकेंगे।
  • छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान खण्ड जिसमें वे पढ़ रहे हैं उसी खण्ड के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होगें तथा वे खण्ड में एक से अधिक विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्राईवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जिन छात्रों के अभिभावकों की आय 1 लाख 80,000/- रूपए व इससे कम होगी उन्हीं छात्रों को दाखिले के लिए पात्र माना जाएगा तथा वह आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी।
  • सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की कक्षानुसार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वैबसाईट पर दर्शाया जाएगा।
  • सभी सहमत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय कक्षानुसार घोषित सीटों की जानकारी अपने विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे।
हरियाणा चिराग स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें :-

  • सबसे पहले आपने हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो आपको होम पेज पर हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2025-26 Application Form दिखाई देगा l
  • इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना और इस आवेदन फॉर्म को भर व दस्तावेज मांगे जाए उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा ।
  • जिन स्कूल के नाम लिस्ट में है उन्ही मे एडमिशन होगा।
  • लकी ड्रा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।
  • और जानकारी के लिये हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिशियल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाएं।
Important Links
Offline Download Form Click Here
Official Notice  Click Here
Official Website  Click Here
More Govt Jobs  Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top